विचार सिर्फ विचार नहीं होते हैं कि पढ़ा और छोड़ दिया। इन विचारों को ध्यान से समझा जाए या जीवन में उन विचारों पर चला जाए तो वह विचार व्यक्ति के जीवन को परिवर्तित कर सकते हैं। उन विचारों का जीवन में बहुत महत्व होता है।
जैसे कुछ लोग कहते हैं कि अच्छे विचार सिर्फ किताबों में ही अच्छे लगते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है अगर हम उन विचारों को अपने जीवन में धारण किया जाए तो हमारा जीवन भी अच्छा बन सकता है।
सिर्फ विचारों से ही अपने जीवन को बर्बाद या आबाद किया जा सकता है जैसे कि आप स्वयं प्रयोग करके देख सकते हैं आप कोई भी एक सकारात्मक विचार को अपने मन में उत्पन्न करें और उस पर सोचते रहे। कुछ दिनों में ही आप अपने अंदर नकारात्मकता का अनुभव करेंगे और इसी आधार पर जीवन जीने लगेंगे और उसके बाद आप इसके विपरीत भी प्रयोग करके देख सकते हैं
जैसे अभी किसी सकारात्मक विचार को अपने मन में उत्पन्न करें और उसको सोच-सोच कर आगे बढाते जाएं तो कुछ ही दिनों में आप अनुभव करेंगे की आप कितना सुकून महसूस कर रहे हैं और आगे बढ़ने के लिए आपके रास्ते स्वयं खुलते जा रहे हैं मात्र सकारात्मक सोच से ही आप अपने जीवन को हर संपूर्ण तरीके से बदल सकते हैं.
विश्वास नहीं है तो आप यह प्रयोग अपने ऊपर करके देख सकते हैं क्योंकि जब सिर्फ सोच से ही इतना परिवर्तन हो सकता है तो इस सोच के आधार पर जीवन में क्यों परिवर्तन नहीं हो सकता विचार हमारे जीवन में चमत्कार या जादू की तरह काम करते हैं और जादुई चमत्कार से कुछ भी प्राप्त किया जा सकता है जादू और चमत्कार से मतलब यह है कि जिस कार्य के होने पर आपको विश्वास ना हो या कुछ असंभव सा लगने वाला कार्य अचानक से संभव हो जाए तो वह जादू या चमत्कार सा ही लगता है और उसी को जादू या चमत्कार कहा जा सकता है तो यह जादू या चमत्कार आप अपने जीवन में भी होते हुए देख सकते हैं।
यह सिर्फ मात्र सकारात्मक सोच के आधार पर ही यह संभव हो सकता है इसलिए जीवन में हमेशा आशावादी बने रहे।
शिक्षा
शिक्षा कि जीवन में हमेशा आशावादी और सकारात्मक को जन्म दे। क्योंकि कहते हैं ना की बीज जैसे बोएंगे फल भी वैसा ही प्राप्त होगा इसलिए अपने मन में हमेशा सकारात्मकता के बीज बोए और स्वयं देखें अपने जीवन को चमत्कारिक रूप से बदलते हुए।
Normally I don’t learn article on blogs, however I wish to say that this
write-up very forced me to try and do so! Your writing style
has been surprised me. Thank you, very great article.
Feel free to surf to my page: John E. Snyder